कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है. किसानों ने आज देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. इस दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम दोपहर 12 बजे शुरू हो चुका है और 3 बजे एक मिनट के लिए वाहनों के हॉर्न बजाकर खत्म किया जाएगा.
जम्मू में किसानों ने जम्मू पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है और वो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं पंजाब के करनाल में किसानों ने 12 बजते ही नेशनल हाईवे बसताड़ा टोल को जाम कर दिया है. इसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों से रास्ते जाम करने की खबरें आ रही हैं. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल किसी उपद्रव की खबर नहीं आई है.