पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच कर रही है. हिंसा के इस मामले में पुलिस अब तक 124 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मामले में 44 FIR दर्ज की गई है. इन तमाम मामलों की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस अब तक 70 से ज्यादा उपद्रवियों की तस्वीरें भी जारी कर चुकी है.
इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम का सहारा ले रही है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक फुटेज से आरोपियों के चेहरे निकालने के लिए नेशनल फॉरेंसिक लैब की 2 टीमें दिल्ली पहुंच कर जांच में जुटी हैं.
इस टीम का काम वीडियो का विश्लेषण करना है. ये टीम अपने आधुनिक सिस्टम से वीडियो से फ़ोटो बना रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस उन फ़ोटो को फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए उसकी जांच कर रही है और ये पता करने की कोशिश कर रही है