आम आदमी पार्टी की ओर से पठानकोट शहर में फैली गंदगी के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सलारिया चौंक से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों को कांग्रेस और भाजपा के कार्यकाल दौरान पठानकोट शहर में कामों के नाम पर लोगों को झूठा गुमराह करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सौरव बहल एवं लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ऐसी पार्टियां हैं, जो लोगों को विकास के नाम पर हमेशा ही गुमराह करती आई हैं।
उन्होंने कहा कि वह शहर के विभिन्न वार्डों में आम आदमी पार्टी के प्रचार हेतु दौरा कर चुके हैं और वहां लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ वहां हर तरफ फैली गंदगी, गंदगी युक्त पेयजल, ब्लॉक पड़े सीवरेज, ऐसी कई समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं, परंतु सत्ता में रहने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने लोगों की इन मुसीबतों को दूर कराने की बजाय उन्हें हमेशा वायदों के नाम पर गुमराह किया है
इसलिए वह अब जनता से यही अपील करते हैं कि वह आम आदमी पार्टी का साथ दें क्योंकि अरविंद केजरीवाल द्वारा आम लोगों के लिए बनाई गई यह पार्टी विकास के नाम पर बोलने की बजाय विकास करके दिखा रही है और वह चाहते हैं कि पंजाब में भी विकास हो, इसके लिए लोगों को आप पार्टी का साथ देते हुए उन्हें सत्ता में लाना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के कई नेता मौजूद थे।