किसान आंदोलन को लेकर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग का ट्वीट उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सेक्शन 153A और 120B के तहत यह केस दर्ज किया है.
ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में एक डॉक्यूमेंट शेयर किया, जिसमें भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कार्ययोजना साझा की गई थी और पांच चरणों में दबाव बनाने की बात कही गई.
दरअसल ग्रेटा थनबर्ग का हर एक ट्वीट वहां की मीडिया के लिए खबर बन जाता है। उनके 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर है, जिसकी वजह से उनका हर ट्वीट वायरल हो जाता है। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ हालांकि बात में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.