सड़क सुरक्षा माह के तहत आज ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से लायंस क्लब पठानकोट के सहयोग से डॉक्टर के.डी आई अस्पताल में आंखों के चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एस.पी मनोज ठाकुर उपस्थित हुए।
इस दौरान डा.के.डी सिंह की ओर से करीब 40 लोगों की आंखों का चैकअप किया गया। इस दौरान एस.पी मनोज ठाकुर एवं ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को सड़क पर नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए क्योंकि एक वाहन की गलती का खामियाजा अन्य वाहन चालकों को भी भुगतना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी का ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है, इसी संदेश के साथ ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल के एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक बाम्बा, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, एडमिनिस्ट्रेटर राकेश अग्रवाल, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।