एनआरएमयू शाखा पठानकोट द्वारा महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर ध्यानाकर्षण दिवस का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामरेड राज कुमार ने की। मंच संचालन करते हुए शाखा सचिव कामरेड यशपाल सिंह ने मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी की उपस्थिति मौजूदा केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की नाराजगी की झलक है।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का रवैया मजदूरों को कुचलने बाला है। कोविड की आड़ में केवल रेलों के संचालन पर रोक है। कामरेड दत्त ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 1.1.2020 से फ्रीज करना, लेबर कानूनों में बदलाव करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू न करना, एफआईआर 56 (1) के तहत रेल कर्मचारियों को प्रताड़ित करना, यूनियन के लगातार विरोध के बावजूद निजीकरण और निगमीकरण को जोरशोर से लागू करना, यह सारी मज़दूर विरोधी नीतियों को रेल कर्मी बरदाश्त नहीं करेगा और अपने हक प्राप्त करने के लिए बड़ा संघर्ष करने को तैयार है।
कामरेड शिवदत्त ने फिरोजपुर मंडल के अमृतसर स्टेशन को प्राइवेट हाथों में देने का पुरजोर विरोध किया। सहायक मंडल सचिव कामरेड अश्वनी कुमार ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए सभी को संघर्ष के लिए लामबद्ध होने की अपील की। इस दौरान कोषाध्यक्ष कामरेड लखबीर सिंह, तरसेम लाल, परमजीत सैनी, रमेश कुमार, अजय कुमार, रोहित शर्मा, बलविंदर सिंह, रजिंद्र कुमार, विनोद सैनी ने भी कर्मचारियों को सम्बोधित कर सरकार की कार्यप्रणाली की निंदा की।