कार्पोरेशन चुनावों के लिए कांग्रेस द्वारा 50 वार्डों से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है लेकिन अब विभिन्न वार्डों से इच्छुक उम्मीदवारों को कांग्रेसियों को टिकट ना दिए जाने के चलते अब कांग्रेस पार्टी में भी बगावत के सुर उठने शुरु हो गए है।
आज नाराज कांग्रेसियों की ओर से प्रैंस कांफ्रेस के दौरान अपनी के पार्टी नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई तथा टिकटों के आबंटन में अपने चहेतों को खुश करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस को पैराशूट कैंडीडेटों की पार्टी बताया। इस कांफ्रैस के दौरान कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मौजूदा पंजाब महासचिव अक्षय पुंज व कांग्रेसी नेता अमित मिट्ठू ने मौजूदा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में पिछले कई दशकों से सेवा कर रहे कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करके भेदभाव करके अपने चहेते एवं हाल ही में दूसरी पार्टियां छोड़ कांग्रेस में आए लोगों को टिकटें दी गई है।
उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस के ऑब्जर्वर टिकट आवेदन करते वक्त पठानकोट में पधारे थे, तो उन्होंने वायदा किया था कि किसी भी योग्य कैंडिडेट के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा लेकिन मौजूदा नेताओं ने टिकटों की घोषणा करते हुए कई योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार कर दिया है जोकि सरासर गलत है इसलिए अब असंतुष्ट कर्मठ कार्यकत्र्ताओं की ओर से आजाद कांग्रेस वर्कर पठानकोट ग्रुप का गठन किया गया है तथा टिकट के सही हकदार करीब 12 असुंष्ट कांग्रेसी विभिन्न वार्डों से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतकर यह सीटें कांग्रेस पार्टी हाईकमान की झोली में डालकर दिखा देंगे कि मौजूदा नेताओं ने टिकटों के आबंटन में कितनी बड़ी गलती की थी। कांग्रेसियों के इन आजाद उम्मीदवारों के हक में यह आजाद कांग्रेस वर्कर ग्रुप प्रचार भी करेगा।
गत दिवस इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी श्रीमती राज डोगरा, मंजीत कौर एवं अन्यों के बारे में उन्होंने बताया कि वह भी आजाद ग्रुप के झंडे तले हमारे साथ खड़े हैं और वह टिकटों के आबंटन से अंसुष्ट कांग्रेसियों से आह्वान करते हैं कि पठानकोट के आजाद ग्रुप के झंडे तले आकर चुनाव लड़े। पुंज व मिट्ठू ने बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी को कारपोरेशन चुनावों में किसी भी तरह का नुकसान या घाटा सहना पड़ता है तो इसके लिए टिकटों की घोषणा करने वाले मौजूदा नेता सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने इसका सबूत देते हुए बताया कि कुछ वार्डों में पहले अन्य पार्टियों से उम्मीदवार के रूप में प्रचार करने वालों को अब कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित किया गया है। जिससे कर्मठ कार्यकत्र्ताओं को एक बड़ी ठेस पहुंची है।
उन्होंने मौजूदा नेता को चैलेंज करते हुए कहा कि जो उनके द्वारा कैंडिडेट थोपे गए हैं, उनका और पार्टी के दरकिनार किए गए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का रिपोर्ट कार्ड एक सार्वजनिक मंच पर बैठकर मिला लें। जो भी सार्वजनिक रूप से कमजोर दिखाई दे उसे कसूरवार माना जाए। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि पैराशूट कैंडिडेट पार्टी में सहन नहीं किए जाएंगे इसके लिए पार्टी हाईकमान से भी मांग की है कि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को न्याय दिलवाया जाए।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता श्याम कुमार, सुरेंद्र राही, हरीश, शशि कोहली, टिंकू भट्टी, विकास, शुभम आशीष शर्मा, अमित नेब,अंकित मेहरा इत्यादि उपस्थित थे।