शिरोमणि अकाली दल को पठानकोट को उस समय भारी बल मिला, जब काफी संख्या में परिवारों ने कांग्रेस व भाजपा पार्टी को छोड़ कर अकाली दल का दामन थामा। शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष सुरिन्द्र सिंह मिंटू की अध्यक्षता में वार्ड नं-17 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 70 परिवार भाजपा व कांग्रेस को छोड़ कर अकाली दल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। जिनका जिलाध्यक्ष सुरिन्द्र मिंटू, पूर्व विधायक अशोक शर्मा व वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह लमीनी की ओर से सिरोपा भेंट करके पार्टी में शामिल किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरिन्द्र मिंटू ने कहा कि वार्ड नं-17 के करीब 70 परिवार भाजपा व कांग्रेस को छोड़ शिरोमणि अकाली में शामिल हुए है। जिन्हें पार्टी द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों ने ही लोगों से झूठे वायदे करके उन्हें गुमराह किया है। जिसके चलते अब जनता अकाली दल पार्टी के प्रति विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्पोरेशन चुनावों में भी जिला पठानकोट की जनता अकाली दल के हक में उतरकर झूठे वायदे करने वाली कांग्रेस व भाजपा को सबक सिखाएगी।
इस अवसर पर प्रवीण, त्रिशला, दर्शना, सुषमा, कमलेश, बिमला कुमारी, ममता, रिम्पी, कंचन, सविता, शुभलता, ओम प्रकाश, शिव, संदीप, अंशु, पूनम, नीरा, बिमला देवी, रीटा, ऊषा, ममता रानी, वंदना आदि उपस्थित थे।