दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए अनुमति दे दी है: पुलिस के साथ आंदोलनकारी यूनियनों की बैठक के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने यह दावा किया। राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर परेड को हरी झंडी मिल गई है। पुलिस के साथ आंदोलनकारी यूनियनों की बैठक के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने यह दावा किया।
ट्रैक्टर परेड को लेकर आंदोलनकारी किसान नेताओं ने कहा कि परेडों के गाजीपुर, टिकरी, सिंघू सीमा स्थलों से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, परेड के विवरण को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश देने से इनकार कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस तय करे कि क्या करना है, हम कोई आदेश नहीं देंगे।
.‘देश की आन, बान और शान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा’
किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को एतिहासिक परेड होगी. देश की आन-बान-शान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. परेड के रूट में कुछ चेंग होंगे. परेड का रूट कल तक फ़ाइनल हो जाएगा. किसानों ने कहा पुलिस ने बैरीकेड तोड़ने की चेतावनी दी थी लेकिन पुलिस खुद हटाने की मान गई है. यह किसानों की जीत है. दिल्ली पुलिस और केंद्र को परेड पर भी झुकना पड़ा है.
किसानों ने कहा कि दिल्ली की किसान परेड को पूरी दुनिया देखेगी. उन्होंने इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. परेड की टाइमिंग अभी फ़ाइनल नहीं हुई है. परेड 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक चलेगी. योगेंद्र यादव ने कहा कि हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने 26 जनवरी को राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी.