ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से आर्य कालेज पठानकोट में 32वें सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन जागरूकता सेमिनार लगाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डीएसपी पंजाब पुलिस ललित कुमार उपस्थित हुए। जिन्होने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए आवाहन किया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम सबकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं इसलिए हर किसी को नियमों की पालना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों को सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों की पालना करनी चाहिए क्योंकि वाहन चालक की एक गलती का खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ता है इसलिए हर किसी को ट्रेफिक नियमों की पालना करनी चाहिए। इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब जुर्माने बहुत अधिक बढ़ा दिए गए हैं इसलिए ड्राइविंग के दौरान अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मनजीत सिंह, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी आदि उपस्थित थे।