पठानकोटः पंजाब में एक तरफ नशे के खात्मे के लिए नौजवानों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने पठानकोट में जिम ट्रेनर के घर छापेमारी कर 600 के करीब नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
बता दें कि, मोहल्ला बजरी में अच्छी सेहत के नाम पर एक जिम ट्रेनर द्वारा नौजवानों को नशे के इंजेक्शन दिए जा रहे थे ताकि उनके शरीर में फैलावट आ सके। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संबधित विभागों के सहयोग से जिम ट्रेनर के घर छापेमारी की। इस दौरान वहां से 600 के करीब नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। जिम ट्रेनर तो घर पर नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने इंजेक्शन को कब्जे में लेकर ट्रेनर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है