चार बहादुर जवानों को उनके वीरतापूर्ण कार्य के लिए मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन्होंने देशहित में सर्वोच्च बलिदान देकर भारतीय सैन्य इतिहास के सुनहरे पन्नो में अपना नाम दर्ज किया है। जवानो के वीरतापूर्ण कार्य की याद में राइजिंग स्टार कोर द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इन नायको में नायक मनिंदर सिंह, नायक बूटा सिंह, नायक कुलदीप सिंह और राइफलमैन अनिल कुमार जसवाल को मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की थिम ‘रिमेम्ब्रिंग आवर हीरोज एंड नटरिंग फ्यूचर वारियर्स’ थी। गुर्ज साइकिल रैली टीमों ने 16 जनवरी को मामून मिलिट्री स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की और 17 से 19 जनवरी 2021 को टीमों ने अमृतसर, लुधियाना और हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) में रहने वाले बहादुर जवानो के परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को जाना।
टीमों द्वारा सहीद बहादुर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की और आगामी पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह के लिए जवानों के परिजनों को निमंत्रित किया जोकि 6 फरवरी 2021 को मामून मिलिट्री स्टेशन में गुर्ज डिविजन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। भारतीय सेना द्वारा यह कायक्रम बहादुर जवानो व उनके परिवारजनों, जिन्होंने अपने प्रियजनों का देशहित में बलिदान किया, से कृतग्यता और उनके साथ हर परिस्थति में खड़े रहने का प्रतीक है।