आज देश में कोरोना वैक्सीन आने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। इसके साथ ही पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीके की शुरूआत करने के बाद सिविल अस्पताल पठानकोट में भी सिविल सर्जन डॉक्टर हरविंद्र ढिल्लों व विधायक अमित विज की मौजूदगी में हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए।
इस दौरान अपने संबोधन में विधायक अमित विज ने कहा कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले लॉकडाउन करने का फैसला लिया तथा उनके द्वारा किए गए प्रबंधों से ही इस महामारी के संक्रमण को आगे बढ़ने में रोकने में काफी सहायता मिली। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण पिछले 6 माह काफी प्रभावित रहे लेकिन वह इस संक्रमण को रोकने में फ्रंट लाइन पर रहकर अपनी सेवाएं देने वाले हेल्थ वर्करों एवं पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं।
इसके साथ ही वह इन हालातों के दौरान लोगों को भोजन एवं अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं एवं शहर के आम लोगों का भी आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सरकार व प्रशासन का सहयोग किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर हरविंद्र ढिल्लों ने बताया कि आज कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले सेशन की शुरुआत की गई हैं। जिसमें करीब 100 हेल्थ वर्करों को इस वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 3800 सरकारी एवं प्राइवेट हेल्थ वर्करों एवं करीब 1800 डिफेंस के हेल्थ वर्करों को प्राथमिकता देते हुए यह टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन की शुरुआत में सिविल अस्पताल के डा.सुनील चंद द्वारा भी टीका लगवाया और उन्होंने इस दौरान सभी हेल्थ वर्करों को आगे आकर इस वैक्सीनेशन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ.राकेश सरपाल, अवतार सिंह कलेर पन्नालाल भाटिया, गौरव वडैहरा, जतिन वालिया, अजय कुमार, कपिल मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।