पाकिस्तान को उसके दोस्त मलेशिया ने बड़ा झटका देते हुए वहां की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक बाईंग 777 पैसेंजर प्लेन को जब्त कर लिया है. यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर विमान को जब्त कर लिया गया है घटना के वक्त विमान में पैसेंटर और चालक दल सवार था, जिन्हें बेइज्जत करके उतार दिया गया.
मलेशिया ने जिस विमान को जब्त किया है, लीज की शर्त के तहत पैसा नहीं चुकाने पर इस विमान को क्वालालंपुर में जब्त कर लिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान से उसके कभी बेहद करीब रहे सऊदी अरब ने अपने 3 अरब डॉलर वापस मांग लिए थे. इमरान सरकार ने चीन से लोन लेकर सऊदी अरब के लोन को चुकाया था.