जहां एक तरफ देशभर में दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मुर्गा मंडी खोलने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला बर्ड फ्लू के लिए भेजे गए सैंपल के निगेटिव पाए जाने के बाद लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा- मैंने निर्देश दिए हैं कि मुर्गा मंडियों को खोला जाए.
इसके साथ ही, चिकेन के आयात और इसके व्यापार पर लगाई कई रोक के आदेश को भी वापस ले लिया है. बर्डफ्लू की आशंका को देखते हुए 9 जनवरी को गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद करने का आदेश दिया गया था. टेस्ट के लिए 100 सैंपल जालंधर भेजे गए थे. लेकिन उन सैंपर में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई. उसके बाद राजधानी में लगाई गई मुर्गा मंडी पर रोक को हटा दी गई है.