केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए खेती कानूनों के विरोध में एक तरफ किसान पिछले लगभग 2 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है और लगातार इन खेती कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दखल दिए जाने के बाद इन कानूनों पर रोक लगा कमेटी का गठन कर दिया गया जो अब इस सारे मामले पर जांच करेगी। ऐसे में कांग्रेस दल द्वारा आज किसानों के पक्ष में उतरते हुए संघर्ष यात्रा शुरू की गई।
जिसकी शुरुआत पठानकोट से करते हुए ट्रैक्टर मार्च निकाला गया और नए बनाए गए खेती कानूनों को किसान विरोधी बताया गया। इस दौरान विशेष तौर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी ठाकुर बलविंदर सिंह स्मयाल एवं पंजाब अध्यक्ष निर्मल सिंह पाहड़ा उपस्थित हुए। जिनका कांग्रेस सेवादल के पठानकोट पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया और उनके साथ पठानकोट में मार्च निकालकर कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी ठाकुर बलविंदर सिंह स्मयाल एवं पंजाब अध्यक्ष निर्मल सिंह पाहड़ा ने बताया कि केंद्र द्वारा बनाए गए खेती कानून किसान विरोधी है। जिस वजह से आज उनके द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो कमेटी कोर्ट द्वारा बनाई गई वह पूरी तरह केंद्र सरकार के पक्ष में है। इस अवसर पर सुभाष, गुलशन, रामलाल, नीरज आदि उपस्थित थे।