स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 को लेकर अपनी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है तथा इसको लेकर सिविल अस्पताल पठानकोट में मॉक ड्रिल भी की गई थी। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के आने का इंतजार किया जा रहा है जोकि 16 जनवरी से लगाने की शुरुआत की जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए
सिविल सर्जन डॉक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी तक वैक्सीन नहीं पहुंची है लेकिन 16 जनवरी से इसे लगाने की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के रूप से हैल्थ वर्करों को यह वैक्सीन भी लगाई जाएगी। जिसके लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं तथा जरूरत पड़ने पर और भी सेंटर बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3800 हैल्थ वर्कर हैं। जिनमें सरकारी और प्राइवेट शामिल है। इसके अलावा 1800 के करीब डिफैंस के भी हैल्थ वर्कर शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के लिए तैयारियां मुकम्मल की गई हैं, बस अब उन्हें कोविड वैक्सीन के उन तक पहुंचने का इंतजार है