खत्री भवन में महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे सिलाई कढाई, ब्यूटीशियन एवं कम्प्यूटर सेंटर जोकि कोविड-19 के चलते मार्च माह से बंद पड़े हुए थे, उन्हें पुन: शुरु करने से पहले खत्री सभा की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की देखरेख में पूरे भवन को सैनिटाइज करवाया गया।
इस दौरान कर्मियों की ओर से भवन में विद्यार्थियों के बैठने हेतु बनाई गई हर कक्षा में सैनिटाइज सप्रे की गई। इस दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेश पुरी ने बताया कि कोविड-19 के चलते यह सेंटर बंद पड़े हुए थे। जिसके कारण खत्री भवन में चलाए जा रहे सामाजिक प्रोजैक्टों के कार्य रूकने के साथ-साथ यहां सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन कम्प्यूटर सीखने वाली महिलाओं एवं विद्यार्थियों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है लेकिन अब सरकार की नई जारी हिदायतों के अनुसार भवन में इन प्रोजैक्टों को पुन: शुरू किया जा रहा है और इससे पहले सभा द्वारा एक प्रयास करते हुए पूरे भवन में सैनिटाइजर सप्रे करवाई गई है,।
इसके साथ ही उन्होंने सेंटर में कोर्स करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को भी अपील की की वह भवन में प्रवेश के दौरान मास्क जरूर पहने, हैंड सैनिटाइज करें और अन्य हिदायतों की पूरी पालना जरूर करें।
इस अवसर पर महासचिव रोमी वडैहरा, जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, उप जिला चेयरमैन पीआर पासी, सीनियर उपाध्यक्ष आरके खन्ना, ऑर्गेनाइजर सेक्टरी वरिंदर पुरी आदि उपस्थित थे।