पठानकोट विधानसभा हल्के से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अशोक शर्मा के शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो सकते है और इस बात को लेकर जिला पठानकोट के लोगो में खासा चर्चा बनी हुई है।
भाजपा के साथ गठबंधन तोडऩे के बाद शिरोमणी अकाली दल भाजपा की ओर से चुनाव लड़े जाने वाले विधानसभा हल्को में अपना होमवर्क करते हुए चुनावो को मुख्य रखते हुए अकाली दल अभी से अपनी रणनीति को पूरा करने में लगा है ताकि विधानसभा चुनाव 2022 में वह जीत कर दुबारा से अपनी सरकार बना सके। पूर्व विधायक अशोक शर्मा के राजनीतिक कैरीयर की बात करें तों उन्होने अपने राजनीतिक कैरीयर की शुरूआत भी अकाली दल से ही की थी और उसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में गए थे।
पठानकोट का विधायक बनने के बाद उनकी ओर से पठानकोट के लोगो की समस्याओ को हल भी करवाया था। जब इस सबंधी शिरोमणी अकाली दल के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कनवर मिंटू से सम्पर्क किया गया तो उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने वाले हरेक व्यकित का पूरा मान सम्मान किया जाएगा।
उन्होने कहा कि यदि अशोक शर्मा जैसी शख्सीयत अकाली दल में शामिल होती है तो इससे पठानकोट में अकाली दल को ओर मजबूती मिलेगी क्योकि पूर्व विधायक अपनी ईमानदार व मेहनत के लिए आज भी लोगो के दिल में है। उन्होने कहा कि अशोक शर्मा यदि अकाली दल में शामिल होते है तो उनकी ओर से पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।