जीतने वाले उम्मीदवार को ही दी जाएगी टिकट: बाजवा
कॉर्पोरेशन चुनावों को लेकर कांग्रेस की ओर से ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए कैबिनेट मंत्री सरदार तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की ओर से आज सिटी कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ऑब्जर्वर बाजवा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से आगामी कॉरपोरेशन चुनावों को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है तथा आज उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि आगामी कॉरपोरेशनों में अपने अपने वार्ड से जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह अपने आवेदन 12 जनवरी तक जमा करवाएं।
जिसके बाद पार्टी हाईकमान के साथ विचार-विमर्श करके जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोक हित में कार्य किए हैं तथा आगामी कॉरपोरेशन चुनावों में भी लोग कांग्रेस के हक में वोट करेंगे। इस दौरान विधायक अमित विज एवं विधायक जोगिंद्र पाल ने भी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को आगामी कारपोरेशन चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जनता भलीभांति परिचित हैं तथा आगामी चुनावों में कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करके क्षेत्र को और विकास की राह पर लेकर जाने में अपना सहयोग देंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव बैंस, जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अनिल दारा, भानु प्रताप सिंह, अवतार सिंह कलेर, मिंटू पहलवान, पन्नालाल भाटिया, गौरव वडैहरा, रमेश कुक, अजय कुमार, अभी शर्मा, जतिन वालिया, कार्तिक वडैहरा, जोगिंदर पहलवान, राजेश भल्ला आदि उपस्थित थे।