गत रात्रि गांव बीड़ी बुजुर्ग में दो क्रेशर के गुटों में हुए हमले में चली गोलियों के कारण 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सुजानपुर के थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए अपने बयान में गांव नया गुगरा निवासी हरजीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि बाय अपने साथियों के साथ एशियन क्रेशर पर बैठा हुआ था तभी हमलावरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उन पर हमला करने वाले लोग क्रेशर पर हमारी गाड़ियों स्कारपियो ,थार तथा एक और गाड़ी को तोड़कर वहां से भाग गए।
उन्होंने बताया कि उनके क्रेशर के मुंशी शिव महाजन ने गाड़ी मंगवा कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बयान में बताया कि एशियन स्टोन क्रेशर पर उक्त हमलावर धक्के से कब्जा करना चाहते हैं तथा कब्जे की नीयत से उन्होंने ऐसा किया है।
सुजानपुर पुलिस ने हरजीत सिंह निवासी नया गुगरा के बयानों के आधार पर अभिषेक, अश्विनी, बलदेव पवन, अकाश, ऋषभ शर्मा, फौजी, शांति प्रकाश, गुरुदेव, विनोद, अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।