केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा चुपचाप लागू किए जाने के प्रति यूथ अकाली दल जिलाध्यक्ष जसप्रीत सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा लाइटों वाला चौक में रोष प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जसप्रीत सिंह राणा ने बताया कि हरसिमरत कौर बादल द्वारा इन कृषि कानूनों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने के बाद अकाली दल अपने किसान भाइयों के समर्थन में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और अकाली दल हमेशा अपने स्टैंड पर कायम रहेगा लेकिन पंजाब की कैप्टन सरकार जोकि किसान हितैषी होने का दम भरती है, वह चुपचाप पिछले चोर दरवाजे से इन कृषि बिलों को पंजाब में लागू कर देती है।
इसके विरोध में आज अकाली दल यूथ कार्यकर्ताओं द्वारा यहां रोष प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि कैप्टन में दम है तो जनता को साफ-साफ बताएं कि वह नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं क्योंकि किसानों के समर्थन में खड़े एक पंजाबी गायक पर मुकदमा दर्ज करवा देना तथा भाजपा नेता के घर गोबर फेंकने वाले नौजवानों पर 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाना कैप्टन की किसान विरोधी सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने मोदी तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुतले जलाकर लाइटों वाले चौक में रोष प्रदर्शन करते हुए दोहराया कि पंजाबी हमेशा से दिल्ली के साथ टकराव करते रहे हैं और इस बार भी वहां पर पंजाबियों ने अच्छे स्तर के निवास स्थान तैयार कर लिए हैं।
चाहे जितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़े, पंजाबी केंद्र से किसान विरोधी कानूनों के मुद्दों पर लड़ते रहेंगे। प्रदर्शन दौरान उनके साथ दविंदर पाल सिंह, रणधीर सिंह राणा, गुरप्रीत सिंह, गौरव ठाकुर,अमरजोत सिंह, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, नरवीर सिंह, मनविंदर सिंह, नवदीप सिंह, विक्रम सिंह, साहिल शर्मा आदि उपस्थित थे।