हिंदू कॉपरेटिव बैंक के खाताधारकों की ओर से अपने पैसों की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना आज सातवें महीने के 14वें दिन प्रवेश किया। इस दौरान बाल्मीकि चौंक में खाताधारकों की ओर से बैंक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा साथ ही सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए अगली रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने बताया कि 11 जनवरी को संघर्ष कमेटी का शिष्टमंडल विधायक से मिलने जाएगा और उनके ब्यानों को याद दिलवाया जाएगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनवरी के पहले सप्ताह तक हिंदू बैंक को जालंधर के किसी बैंक में विलय करने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक के इस आश्वासन के बावजूद अभी तक उन्हें बैंक को विलय करने की कोई प्रक्रिया होती हुई दिखाई नहीं दे रही है।
जिसके कारण खाताधारकों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो सरकार और बैंक प्रशासन को जागना चाहिए और खाताधारकों को उनका जमा पैसे निकालने की इजाजत देनी चाहिए क्योंकि अपने जीवन की सारी जमा पूंजी इस बैंक में जमा करवा चुके खाताधारकों को अब कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष बीआर गर्ग, महासचिव राकेश कुमार राजू, मीडिया इंचार्ज वरिंदर सागर, धर्मपाल पुरी, नरेश रैना, नीलकमल बाली, अशोक शर्मा, जगदीश लाल शर्मा, कुलदीप कटोच, रंजीव राणा आदि उपस्थित थे।