पठानकोट की पारुल सिंह ने ध्रुव फिल्म प्रोडक्शन एंड एंटरटेंमेंट कंपनी द्वारा श्री राज कालिया एवं अनु कालिया के निर्देशन मैं हुए ग्लैमर मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2020 मुक़ाबले मैं हिस्सा लिया एवं प्रथम स्थान हासिल कर पठानकोट के नाम का परचम लहरा दिया
-लुधियाना के एक पांच सितारा होटल मे आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली ,उत्तर प्रदेश , हिमाचल एवं राजस्थान की प्रतिभागियों से टक्कर लेते हुए पारुल सिंह ने प्रतियोगिता के हर राउंड रैंप वाक , डिज़ाइनर ड्रेस राउंड , टैलेंट राउंड तथा सवाल जवाब राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्ज़ा कर लिया
-सबसे ज्यादा बढ़त मिली टैलेंट राऊंड में – जिसमे गुरु स्मृति शर्मा से सीखे नृत्य ने अभूतपूर्व बढ़त दिला दी प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वंदन के साथ की गयी -इस प्रतियोगिता मैं फैशन तथा मॉडलिंग जगत की प्रसीद हस्तियों -पंजाब की लोक गायिका ममता मेहरा , चंडीगढ़ की ब्यूटी क्वीन मिसेज त्रिसिटी शालू गुप्ता , मिसेज वर्ल्ड की विजेता रुपिंदर ग्रेवाल , ने जज की भूमिका अदा की- विशेष मेहमान की भूमिका फैशन डिज़ाइनर तथा आइकॉन 2020 की विजेता दीप करन ग्रेवाल ने निभाई –
पारुल सिंह को विजेता के इलावा खूबसूरत मुस्कराहट , बेस्ट टैलेंट की उपाधी भी दी गयी – इसके इलावा पारुल ने बहुत से ब्रांड के मॉडलिंग अनुबंध भी हासिल किये – पारुल सिंह अपनी उपलब्धि के लिए अपने परिवार , माता पिता एवं नृत्य गुरु स्मृति शर्मा का विशेष धन्यवाद दिया – उन्होंने कहा इस जीत का सेहरा मेरे बेटे मृग्याँक के सर पर जाता है जिसने मेरी रैंप वाक के वीडियो , नृत्य के वीडियो बना मेरी कमियों को दूर करने मैं मदद की – शो के दौरान भी ड्रेस एवं मेकअप के समान की देखरेख वीडियो बनाना हर काम मैं मेरी मदद की – मुझे प्रेरणा देता रहा -पारुल ने अपनी सफलता के लिए सब शुभचिंतको एवं प्रभु का धन्यवाद किया