पठानकोट डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा और महासचिव विकास विग ने बताया कि जे.एस शिंदे के नेतृत्व में आल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस की पूरी टीम सर्वसम्मति से त्रि-वार्षिक एजीएम में दोबारा विजय हासिल की। जेएस शिंदे, महाराष्ट्र अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गए।
राजीव सिंघल मध्य प्रदेश, दोबारा संस्था के महासचिव निर्विचत हुए केके सेलवन, तमिलनाडू कोषाध्यक्ष के रूप में अपने पदों पर दोबारा आगामी कार्यकाल के विजयी हुए है। उन्होंने कहा कि एआईओसीडी देश के समस्त दवा विक्रेताओ का शीर्ष संगठन है, जिसमें एआईओसीडी से जुड़े सभी स्टेट कैमिस्टस एंड डिस्ट्री्ब्यटर्स एसोसिएशन शामिल है। दवा व्यापारियों के इस सबसे बड़े संगठन, जिसमें देश के सभी साढे 8 लाख केमिस्ट सदस्य है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष एसोसिएशन को महामारी की स्थिति के कारण वर्चुअल मोड पर चुनाव प्रक्रिया आयोजित करनी पड़ी और 31 दिसम्बर को चुनाव परिणाम घोषित किए गए। एजीएम/चुनावों के 60 दिनों की प्रक्रिया के दौरान एआईओसीडी ने अपने सात क्षेत्रों के जोनल चुनावों को भी पूरा किया और सात उपाध्यक्षों और 6 संयुक्त सचिवों के चुनावों को भी शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करके घोषित किया। भारत का संपूर्ण दवा व्यापार और दवा उद्योग बहुत ही बारीकी से इस चुनाव प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाए हुए थे।
उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों के चुने जाने से संगठन को और मजबूती मिली है तथा उन्हें उम्मीद है कि कैमिस्टों की समस्याओं के समाधान हेतु इन पदाधिकारियों द्वारा सरकार के समक्ष अपनी मांग को लेकर मजबूती से रखा जाएगा।