हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाताधारकों का सत्याग्रह धरना सातवें महीने के 13वें दिन प्रवेश किया। आज संघर्ष कमेटी के सदस्यों को जब यह पता चला कि दीनानगर स्थित अनिल गुप्ता की प्रोपर्टी अणपुर्णा एग्रोटेक को बैंक ने सील कर दी है तो उनके चेहरों पर उम्मीद की मुस्कान आई।
इस मोके पर बोलते हुये संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत बाली ने कहा कि यह बहुत ही एक सुखद समाचार है कि बैंक प्रशासन और सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिये है और हमे आशा है कि और भी जो डिफ़ाल्टर है जो जानबूझ कर अपना लोन और किश्ते नही जमा करवा रहे है।
बैंक और प्रशासन इसी तरह की कार्यवाही उनके विरुद्ध भी करेगा और उनकी प्रोपर्टी भी सील की जायेगी। यह उनको एक चेतावनी है कि अब भी अपनी बकाया रकम बैंक मे जमा करवा दें और इस प्रकार की कार्यवाही से बचे।
आज के धरने में रजत बाली, बी.आर गर्ग, नतेश रैना, धर्म पाल पुरी, अशोक शर्मा, नीलकमल बाली, जगदीश लाल शर्मा राजेश कुमार राजू आदि उपस्थित थे।