गांधी चौंक स्थित रेहड़ मार्किट में 1 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत शैड बनाने के कार्य का आज नींव पत्थर रखा गया। इस दौरान विधायक अमित विज ने अपने संबोधन में कहा कि 2008 में कौंसिल प्रधान रहे उनके पिता स्व.अनिल विज द्वारा मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले रेहड़ी वालों को मार्किट बनाकर यहां बसाया गया था।
इन लोगों क गर्मियों, सर्दियों एवं बरसातों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके समाधान हेतु यहां पूरी मार्किट में शैड का निर्माण करवाया जा रहा है। जहां पंखों से लेकर पानी की निकासी एवं अन्य व्यवस्थाएं रेहड़ी वालों के लिए की जाएगी। इसके अलावा मार्किट को सुंदर बनाने के लिए यहां एक छोटा पार्क भी बनाया जाएगा। यहां लोग व बच्चे आकर बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस मार्किट में जरूरत के अनुसार अन्य रेहड़ी वालों को भी जगह मुहैया करवाई जाएगी ताकि वह भी अपनी रोजी-रोटी कमा सके।
इसके अलावा शहर की सडक़ों पर लगने वाली रेहडिय़ों के कारण पेश आ रही ट्रैफिक समस्या के संबंध में विधायक अमित विज ने कहा कि पिछले लम्बे समय से रेहड़ी लगाकर मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे रेहड़ी वालों के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा बाहरी क्षेत्रों से आकर शहर की सडक़ों पर नई-नई रेहडिय़ां नही लगाने दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को आदेश जारी किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि पठानकोट को शहर सुंदर बनाने के लिए ट्रैफिक समस्या के सुधार हेतु ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ समय-समय पर विचार विमर्श करके कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है तथा उन्हें उम्मीद है कि इस कार्य में रेहड़ी मार्किट द्वारा भी उन्हें सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ धर्मपाल पप्पू, भारत महाजन, आशीष विज, राजेश पुरी, रामपाल भंडारी, पन्ना लाल भाटिया, नितिन महाजन लाडी, रोशन लाल सोनी, गौरव वडैहरा के अलावा कांग्रेसी नेतागण व रेहड़ी मार्किट के लोग उपस्थित थे।