पठानकोट विधायक अमित विज की ओर से एपीके रोड के नवनिर्माण का नींव पत्थर रखा गया। डल्हौजी रोड स्थित नेचर पार्क के पास करवाए गए इस उद्घाटन समारोह में विधायक के अलावा पठानकोट के विभिन्न विभागों के अधिकारी और नेतागण उपस्थित हुए। इस दौरान विधायक अमित विज ने बताया कि इस रोड को पठानकोट की सबसे मॉडल रोड के तौर पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया इस रोड के निर्माण में 3.30 करोड रुपए खर्च आएगा, वही इसकी सुंदरता पर 7.30 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस रोड के नवनिर्माण से पहले सड़क के दोनों तरफ वाकिंग ट्रेक की तरह टाइल लगाई जाएंगी। इसके अलावा तीन स्वागती गेट बनेंगे और सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पठानकोट के गाडी अहाता चौंक में विशेष तौर पर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जिसके ऊपर लगभग 30 लाख रूपए खर्च आएंगे। उन्होंने बताया कि वह हर समय आई लव पठानकोट के डिस्प्ले करता हुआ बोर्ड और लेजर लाइट आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीनों स्वागती द्वार पर डिस्प्ले होगी और हर विशेष दिन के ऊपर शहर वासियों को वहीं से शुभकामनाएं दर्शाता बोर्ड भी लगाया जाएगा।
विधायक ने बताया कि इलाके में सीवरेज की समस्या है, जिसको नए सिरे से बनाया जाना है। इस दौरान विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी रोड पर पड़ते स्लिप-वे को नए सिरे से बनाया जाना है। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सडक का का निर्माण होना है, तब तक वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल नहीं होनी चाहिए। ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह रोजाना वहां पर विजिट कर ट्रैफिक के हालातों का मुयाना करते रहेंगे। इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता आशीष विज, जतिन वालिया, गगन ठाकुर, राकेश बबली, राजकुमार काका, जोगिंदर पाल, अजय कुमार, गणेश महाजन, अनुष मन्हास, जोगिंदर पहलवान, रमेश कुक, कपिल मल्होत्रा उपस्थित थे।