विद्या एजुकेशन सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में 15 विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किए गए। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक कैम्प लगाकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले विद्यार्थियों के आवेदन फॉर्म भरे गए थे।
जिसके पश्चात ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करके लाइसेंस बनवाकर आज उन्हें वितरित किए गए तथा साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया है कि बिना लाइसेंस किसी भी व्यक्ति को वाहन नहीं चलाना चाहिए और साथ ही ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए क्योंकि सड़क पर वाहन चलाते समय एक गलती का खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है।
इस अवसर पर ऊषा पासी, अवतार अबरोल, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला आदि उपस्थित थे।