मुलाजिम एवं पैंशनर तालमेल संघर्ष कमेटी की एक बैठक विक्रमजीत की अध्यक्षता में पावर कॉरपोरेशन के शहरी मंडल कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें सर्कल सचिव टीएसयू रवि कुमार उपस्थित हुए। विभिन्न मंडल स्तर पर कार्यरत जत्थेबंदियों पेंशनर एसोसिएशन, टीएसयू कर्मचारी दल द्वारा मंडल स्तर पर कर्मचारियों एवं पेंशनरों की 12 मेंबरीय तालमेल संघर्ष कमेटी बनाई गई।
जिसमें सुरेंद्र सिंह, युवराज सिंह, दिनेश्वर सिंह, रमन कांत, देशराज, कुलबीर सिंह, चमन लाल, कुंदन सिंह, हंसराज सिंह, फौजा सिंह गिल, कमल सिंह एवं सिमरनजीत सिंह शामिल किए गए। पंजाब कमेटी द्वारा मांगों के संबंध में संघर्ष के बारे में लिए गए फैसले के चलते मंडल स्तर पर 6 जनवरी को पावर कॉरपोरेशन के प्रबंधकों एवं सीएमडी के खिलाफ अर्थी फूंक रैली निकाली जाएगी तथा आने वाले संघर्ष की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
उन्होंने मुख्य मांगों संबंधी बताया कि छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट जनवरी 2016 से लागू की जाए, दिनांक 1-4-2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, नए भर्ती हुए कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बिजली यूनिट में रियायत दी जाए, महंगाई भत्ते का पिछला बकाया तथा मौजूदा महंगाई भत्ते की किस्त जारी की जाए, कैशलैस मेडिकल स्कीम लागू की जाए, मेडिकल भत्ता 3000 रूपए महीना किया जाए। इस दौरान बैठक में भुवनेश पप्पू एवं अन्य उपस्थित थे।