पैसों की मांग को लेकर हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों की ओर से दिया जा रहा धरना आज 7वें महीने के 10वें दिन प्रवेश किया। इस दौरान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने बताया कि पिछले 6 महीने से अधिक समय से खाताधारक लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन बैंक प्रशासन और सरकार उनकी इस समस्या का समाधान नहीं निकाल रही है।
उन्होंने कहा कि बैंक प्रशासन और डिफाल्टर की गलतियों का खामियाजा बैंक के सभी खाताधारक भुगत रहे हैं और पैसे ना मिलने की वजह से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक अमित विज द्वारा 31 दिसंबर तक रिकवरी करने और जनवरी के पहले सप्ताह को शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया था। जिसके चलते वह अगले कुछ दिन और इस बात का इंतजार करेंगे कि उन्हें मिले आश्वासन से खाताधारकों को क्या राहत मिलती है।
उन्होंने कहा कि अगर फिर भी उन्हें उनके पैसे वापस ना मिले तो खाताधारक अपना संघर्ष इसी प्रकार जारी रखेंगे।
इस अवसर पर बी.आर गर्ग, वरिंदर सागर, नरेश रैणा, धर्मपाल पुरी, नीलकमल बाली आदि उपस्थित थे।