भाजपा ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का फूंका पुतला
कांग्रेस पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा लाशों के ढेर लगाने के दिए गए बयान के खिलाफ आज पठानकोट के बाल्मीकि चौंक में भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा की ओर से जिलाध्यक्ष विजय शर्मा एवं युवा जिलाध्यक्ष वरुण विक्की की अध्यक्षता में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के पौत्र एवं सांसद रवनीत बिट्टू द्वारा अक्सर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। जिससे पंजाब की शांति भंग हो सकती है और इस लोकतांत्रिक देश में ऐसे घटिया बयानों का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है।इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने संसद में देश की एकता और अखंडता की शपथ ली थी और वही अब लाशों के ढेर लगाने के शर्मनाक बयान दे रहे हैं जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार देश के अन्नदाता किसान भाइयों की भलाई हेतु कार्य कर रही हैं और आंदोलन जल्द खत्म हो, इसके लिए किसानों के साथ बैठक की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सांसद रवनीत बिट्टू पहले भी ऐसे बेतुके और शर्मनाक बयान देकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर चुके है। इसके खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद एसएसपी पठानकोट को ज्ञापन सौंपकर पंजाब सरकार से मांग की गई है कि सांसद बिट्टू द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ मामला दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाए।
इस दौरान जिला महामंत्री सुरेश शर्मा, विनोद धीमान, साउथ मंडल अध्यक्ष रोहित पुरी, नॉर्थ मंडल अध्यक्ष शमशेर ठाकुर, जिला पीआरओ प्रदीप रैणा, अरुण महाजन, मंडल सचिव अंकुश महाजन, विक्की वर्मा, चुन्नी लाल, राकेश शर्मा, मान सिंह, बिंदा सैनी, सुदेश वर्मा, संजीव महाजन, नितिन महाजन, रामपाल विक्की, पवन शर्मा, संजीव सहोता, बुनीत भगत, आशीष महाजन, आशु आदि के अलावा भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।