वार्ड नं-31 के बुजुर्गों, विधवा, बेसहारा बच्चों को नई पैंशनें एवं जरूरतमंदों को स्मार्ट कार्ड वितरित करने हेतु आज सुंदरनगर में पूर्व पार्षद एवं समाज सेवक विक्रम महाजन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद विक्रम महाजन ने बताया कि पंजाब सरकार की पैंशन व स्मार्ट कार्ड योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से वार्ड से फार्म भरे गए थे।
जिसके चलते आज करीब 40 बेसहारा बच्चे, विधवाओं व बुजुर्गों के नए पैंशन कार्ड बनवाकर उन्हें वितरित किए गए है। इसके साथ ही करीब 150 जरूरतमंदों के स्मार्ट कार्ड उन्हें वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट कार्डों के जरिए किसी भी डिपो से लोग गेंहू सुविधा का लाभ उठा सकते है और अगर किसी डिपो होल्डर से कोई शिकायत है तो वह लिखित रूप में इसके बारे में बताए ताकि उसका उचित हल करवाया जा सके।
उन्होंने इन सुविधाओं के लिए पंजाब सरकार व विधायक अमित विज का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही मांग की कि पैंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि उक्त जरूरतमंदों के जीवन यापन के लिए पर्याप्त नही है, इसलिए उक्त राशि कम से कम 500 रुपए और बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है कि उनकी इस मांग को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ व विधायक अमित विज की ओर से पंजाब सरकार तक पहुंचाकर इसे पूरा करवाया जाएगा ताकि जरूरतमंद को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि वार्ड के अन्य जरूरतमंदों को भी इन सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए वह प्रयासरत है। विक्रम महाजन ने आगे कहा कि वह वार्ड के लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाने हेतु हर समय तत्पर रहेंगे तथा वार्ड के लोगों की मूलभूत सुविधाएं उन तक पहुंचाने के लिए सीवरेज, वाटर सप्लाई, गलियों-नालियों व नाले के निर्माण के अलावा अन्य कई विकास कार्य करवाए जा रहे है।