ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बिना कागजात पठानकोट शहर में आकर चलने वाले ऑटो पर नकेल कसने हेतु ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह की ओर से नाके लगाकर चालान काटे जा रहे हैं।
आज इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह ने बताया कि एसएसपी पठानकोट के दिशा- निर्देशअनुसार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया जा रहा है और नाके लगाकर बिना कागजात और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले ऑटो चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना मंजूरी और बिना कागजात के बाहरी क्षेत्रों से आकर पठानकोट में चलने वाले ऑटो पर रोक लगाई गई है।
ऐसे ऑटो को रोकने हेतु ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए जा रहे हैं और ऑटो चालकों के कागजातों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही ऑटो चालकों को हिदायतें जारी की जा रही है कि वह ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना करें और ऑटो चलाते समय अपने सभी दस्तावेज साथ में रखें।