क्षेत्र में घनी धुंध की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। क्षेत्र के गांव शेखुपुर के पास बटाला-पठानकोट हाइवे पर धुंध की वजह से यह हादसा हुआ। एक ट्रक और कार की टक्कर के बाइ हाईवे पर एक के बाद एक 15 से 20 वाहन आपस में टकरा गया। इससे हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। इस हादसे में पांच लोग लोगों के घायल होने की सूचना है। एक घायल की हालत काफी गंभीर है।
थाना सदर के अधीन चौकी शेखुपुर के एएसआइ विजय कुमार ने ने बताया कि घायलों को अस्पतालों में दाखित कराया गया। पुलिस के मुताबिक जाम को हटाने में लगभग ढाइ घंटे का समय लग गया। इस बीच ट्रैफिक अवरुद्व न हों, उसके लिए विपरीत साइट से वाहनों को निकलने के लिए दिया गया। जाम की वजह से वाहन चालकाें और यात्रियों को परेशानी हुई।
बताया जा रहा है कि पहला हादसा गांव शेखुपुर के मोड पास हुआ। यहां से चार-पांच कारें मुड़ने लगी तो सामने से
आ रहे एक ट्रक चालक को धुंध की वजह से आगे कुछ नहीं दिखाई दिया और उसने एक कार को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पीछे अन्य वाहनों तथा कार के पीछे चार-पांच कारों की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक इस टक्कर में 15 से 20 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इनमें चार-पांच कार तथा एक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की खबर पहले एनएच-वन हाइवे की पैट्रोलिंग टीम को पता लगा। इसके के बाद एंबुलेंस को सूचित किया गया तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आसपास के लोगों ने हादसे के बारे पुलिस को सूचित किया। हाइवे की क्रेन ने सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। हादसे में घायल लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया रहा है।