पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा झाकोलाहडी धोबडा के समीप गत दिवस मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों और पैदल जा रहे एक बुजुर्ग के बीच हुई टक्कर में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई कमल किशोर ने बताया कि गत दिवस दोपहर के समय तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव झाकोलाहडी से अड्डा बलसुआ पुली की तरफ किसी निजी कार्य के लिए जा रहे थे कि अचानक एक बुजुर्ग जोकि सडक़ क्रास कर रहा था, उससे टक्कर हो गई। जिसमें युवक और तीनों मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप में घायल हो गए।
जिनको स्थानीय लोगों की ओर से ईलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां देर शाम बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल युवकों का ईलाज चल रहा है। मृतक बुजुर्ग की पहचान प्रेमदास पुत्र मेला राम निवासी धोबड़ा के रूप में हुई जबकि युवक पंकज कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी झाकोलाहडी के रूप मे हुई है। वहीं थाना सदर पुलिस की ओर से मामले की पूरी पड़ताल कर बनती कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पर जो अवैध रूप में कट बने है, उनकी वजह से आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। सडक़ हादसों को रोकने हेतु उक्त समस्या का समाधान करवाया जाना जरूरी है।