जब लोग अपनी जान बचाने की सोच रहे थे, तब आतंकी अपनी ताकत को बढ़ाने पर फोकस कर रहे थे. पैसा, क्राइम, नेटवर्क के क्षेत्र में आतंकियों ने इस पूरे काल में अपने आप को मजबूत किया. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने साल 2020 को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये दावा किया गया है.
आतंकी समेत कई अन्य अपराधियों ने कोरोना काल में अपने आप को फायदा पहुंचाया है. अपने नेटवर्क को मजबूत किया गया और साथ ही अन्य क्षेत्रों में हाथ आजमाया गया. अपराधियों की ओर से इस दौरान गलत जानकारियों को लोगों के बीच फैलाकर तनाव पैदा करने की कोशिश की गई.
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच ही यूरोप के कुछ देशों में आतंकी हमले बढ़े थे, इसके अलावा अमेरिका जैसे देशों में कई बार हिंसा देखने को मिली थी. इतना ही नहीं, फ्रांस, इटली, न्यूजीलैंड जैसे देशों में आतंकी हमले हुए जिन्हें शांत इलाका माना जाता रहा है.