हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों की ओर से पिछले लगातार 6 महीने से दिए जा रहे धरने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान ना होने पर आज संघर्ष कमेटी का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष रजत बाली की अध्यक्षता में पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक स्थित उनके निवास स्थान पर मिलने के लिए पहुंचा।
जहां संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने सहकारिता मंत्री को हिंदू बैंक से पैसे ना मिलने की वजह से खाताधारकों को पेश आ रही आर्थिक परेशानियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि खाताधारकों की ओर से अपनी मेहनत से कमाई सारी जमा पूंजी इस बैंक में भरोसे पर जमा करवाई थी लेकिन एनपीए अकाउंटस एवं बैंक प्रशासन की गलतियों का खामियाजा हजारों खाताधारक भुगत रहे और इस ठंड में भी लगातार धरने पर बैठने को मजबूर हैं।
जिनमें बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं भी बैठी हुई है इसलिए उनकी मांग है कि उन्हें जल्द उनके पैसे वापस दिलवाएं जाएं। शिष्टमंडल की बात सुनने के बाद सहकारिता मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इस संबंधी पूरी कोशिश की कर रही है कि बैंक को पुनः पैरों पर खड़ा करके खाताधारकों को उनके पैसे जल्द वापस दिलवाए जाएं।
इसके साथ ही सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस कार्य में डिफाल्टर ही बाधा बन रहे हैं, सरकार जब भी उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने लगती है तो डिफाल्टर कोर्ट से स्टे ले आते हैं। उन्होंने कहा कि वह खाताधारकों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्या का समाधान करवाकर ही रहेंगे।
इस अवसर पर शिष्टमंडल में अध्यक्ष रजत बाली, उपाध्यक्ष बीआर गर्ग, नरेश रैना, राजेश कुमार राजू, नीलकमल बाली आदि उपस्थित थे।