वार्ड नं-31 सुंदरनगर-पूर्णनगर के लोग पिछले काफी समय से आवारा घूमने वाले सांडों के आतंक के कारण परेशानियों का सामना कर रहे थे, क्योंकि इन आवारा सांडों द्वारा आए दिन लोगों को हमले में घायल किया जा रहा था। इस समस्या के समाधान को लेकर पूर्व पार्षद विक्रम महाजन के प्रयासों से आज नगर निगम की टीम द्वारा वार्ड से आवारा सांडों को पकडकर ले जाया गया।
जिससे वार्ड के लोगों को एक बड़ी समस्या से राहत मिली। इस संबंधी जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद विक्रम महाजन ने बताया कि वार्ड में पिछले कुछ समय से आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है तथा यह सांड मोहल्ले की गलियों में घुसकर वहां से निकल रहे कई लोगों पर हमला करके उन्हें गंभीर घायल कर चुके है, यहीं नही इन सांडों की वजह से मोहल्ले की गलियों से निकलने वाले लोगों में हर समय इनके हमले का भय रहता था। यही नही घोड़ा गाड़ी चलाने वाले एक जरूरतमंद परिवार के व्यक्ति की घोड़ी को भी एक सांड ने अपने हमले में मार दिया था।
जिससे उक्त व्यक्ति की रोजी-रोटी कमाने का साधन बंद हो गया था। ऐसी ही अन्य कई समस्याएं इन आवारा सांडों की वजह से उत्पन्न हो रही थी। जिनके समाधान हेतु पहले भी कई निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई है। जिसके चलते आज नगर निगम की एक्सपर्ट टीम व वार्ड के वालंटियरों की मदद से उक्त सांडों को पकडकर गाड़ी में वार्ड से दूर ले जाया गया है। जहां इनका सही देखभाल हो सके।