विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में नगर निगम के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत आदर्श शिशु वाटिका स्कूल में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर नगर निगम से नवनीत शर्मा उपस्थित हुए।
इस दौरान नवनीत शर्मा एवं विजय पासी ने बताया कि नगर निगम की ओर से (मेरा कूडा- मेरी जिम्मेदारी) अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत लोगों को अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को यहां वहां ना फैंककर निगम के रिक्शों में डालने संबंधी जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोग अपने घरों में इकट्ठे होने वाले गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालें ताकि निगम के रिक्शा में उसे अलग-अलग करके आगे डाला जा सके और उस कूड़े को आगे खाद बनाने के लायक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लोग निगम के इस अभियान में अपना सहयोग जरुर दें।