ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवाने वाले लोगों के साथ अक्सर ही ठगी होने के मामले सामने आते रहते हैं। आज पठानकोट के ढाकी रोड ब्रह्मा शैल के निवासी एक व्यक्ति को भी ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। रेलवे विभाग से रिटायर्ड उजागर सिंह ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि घर में एक गीजर की आवश्यकता होने पर उन्होंने ऑनलाइन इसकी खरीदारी करने की सोची।
जिस पर उन्होंने गत 18 दिसंबर को प्रसिद्ध कंपनी ऐमेजॉन के जरिए एक गीजर ऑर्डर किया। जिसकी उन्होंने उसी समय ऑनलाइन 5800 रूपए पेमेंट भी कर दी लेकिन कल दिनांक 21 दिसंबर को शाम के समय उन्हें गीजर की डिलीवरी की गई, जब उन्होंने डिब्बा खोलकर देखा तो वह हैरान रह गए कि उसमें गीजर की बजाय पत्थर भरे हुए थे, जिस पर उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया।
उजागर सिंह ने बताया कि इस संबंधी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दी गई और उन्हें उनके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई गई है। इस दौरान उनके साथ मौजूद वार्ड के पार्षद गणेश विक्की ने कहा कि पहले भी शहर के कई लोगों को इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है
लेकिन इस ऑनलाइन ठगी संबंधी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं होती इसलिए उनकी मांग है कि ऑनलाइन ठगी संबंधी भी पुलिस में शिकायत दर्ज की जाए ताकि लोगों को ठगी का शिकार बनाने वालों पर नकेल कसी जा सके।
उन्होंने साथ ही लोगों से भी अपील की कि ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवाते समय पूरी सतर्कता बरतें।