जन सेवा कैम्प में 8 वार्डों के लोगों ने उठाया सरकारी सुविधाओं का लाभ
हल्के के लोगों को सभी विभागों की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विधायक अमित विज की ओर से शुरू किए गए जनसेवा कैंप के तहत आज ढांगू रोड नत्थू नगर स्थित रामलीला ग्राउंड में जनसेवा कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें विधायक अमित विज के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न वार्डों से कांग्रेसी नेतागण उपस्थित हुए। इस दौरान कैम्प में वार्ड नम्बर 26,27,28,29,30,31,32 व 33 से भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर लेबर कार्ड बनाने, राशन कार्ड बनाने, पेंशन लगवाने, निगम, बिजली विभाग संबंधी समस्याओं के साथ ही तहसील आफिस, सुविधा केन्द्र से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाया। इसके अलावा इन विभागों से जुड़ी लोगों की समस्याओं को भी विधायक अमित विज की ओर से मौके पर हल करवाया गया।
विधायक अमित विज ने कहा कि लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हर सप्ताह से जनसेवा कैंप विभिन्न वार्डों में आयोजित किए जा रहे हैं, इसके लिए इन कैंपों में हर विभाग से अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि मौके पर उनसे जुडे कार्यों व हस्ताक्षरों की जरूरत को भी पूरा करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इन कैंपों में सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं तथा अन्य लोगों से भी वह अपील करना चाहते हैं कि जिन लोगों को सरकारी कार्यों संबंधी विभिन्न विभागों में भागदौड़ करनी पड़ती है, वह इन कैंपों में एक ही छत के नीचे सरकारी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
विधायक अमित विज ने आगे बताया कि लोगों की समस्याओं को मौके पर ही हल करवाने के उद्देश्य से एवं पंजाब सरकार के प्रयासों से डोर टू डोर लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने की कड़ी के तहत आगे भी इस प्रकार के जन सेवा कैंप आयोजित किए जाएंगे। जहां लोगों की समस्याओं का मौके पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है कि अपने शहर के लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाएं और शहर को विकास की राह पर लेकर चलें।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद विक्रम महाजन, विकास महाजन बंटी, गगन ठाकुर, मिंटू पहलवान, विशाल वीर, गणेश कुमार, धीरज हीर, चंद्रशेखर, रिशु, विनोद रामगढ़िया, प्रिंस, मास्टर जनकराज, देशराज, हीरा, विक्रम ठाकुर विकू आदि उपस्थित थे।