सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा पठानकोट जिले के 6 ब्लॉकों में आयुर संजीवनी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई है। सीएससी सोसाइटी अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा पहला आयुर संजीवनी केन्द्र द्वारा जुगियाल में स्थापित किया गया है जो सीएससी डिजिटल विलेज मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी के अंतर्गत चलता है।
उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से टैलीमेडिसिन द्वारा रोगियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करवाकर अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के माहिर डॉक्टरों द्वारा इलाज करवाया जाएगा। इस दौरान सोसाइटी चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिसमें निशुल्क मेडिकल सहायता, इमीग्रेशन सहायता, टैली, ला और निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला मैनेजर राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अध्यक्ष अनुज शर्मा, शालीन महाजन, रविंदर कुमार, उपाध्यक्ष पुनीत कुमार, अमित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार लक्की आदि उपस्थित थे।