अमृतसरः ब्रिटेन में कोरोना स्ट्रेन आने से जहां फिर से ब्रिटेन में लॉकडाउन लग गया है, वहीं दूसरी तरफ 21 दिसंबर की रात को इंग्लैंड से अमऋतसर पहुंची फ्लाइट में 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। वहीं अजनाला के एसडीएम दीपक भाटिया ने इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा। इसके अलावा फ्लाइट में आए 242 यात्रियों सहित 20 क्रू सदस्यों के भी टेस्ट किये गए हैं
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के मिलने के बाद से एक बार फिर दुनियाभर में तनाव का माहौल बनता दिख रहा है. जिसको लेकर यूके से आई कल रात फ्लाइट के सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गये है. जिसको लेकर यात्रियों के परिजनों ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है.
फ्लाइट से आने वालों लोगों के जांच करने के लिए 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है और यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट के बाहर इतने समय के लिए इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा है जिसको लेकर हंगामा परिजन कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि लंदन में यात्रियों की पहले जांच की जा चुकी है फिर दोबारा टेस्ट कराने की क्या वजह है? गुस्साये यात्रियों के परिजनों ने एयरपोर्ट के बाहर नारेबाजी शुरु कर दी है.
वहीं, एसडीएम का कहना है कि दोबारा इतने बड़े स्तर पर बीमारी फैलने के कारण कोरोना जांच जरूरी किया गया है. उन्होंने कहा, कि फ्लाइट के लंदन से अमृतसर रवाना होने से पहले ही सभी यात्रियों को सूचित कर दिया गया था लेकिन यात्रियों के परिजन बिना वजह ही अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे हैं लेकिन सरकार की हिदायतों के अनुसार कोविड टेस्ट किये जायेंगे.