हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के एनपीए अकाउंटस के कारण आरबीआई द्वारा पैसों की निकासी पर लगाई गई पाबंदी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से खाताधारकों को उनके पैसे नहीं मिले हैं, जिसके चलते आर्थिक रूप से खाताधारकों को परेशान होना पड़ा है और बैंक प्रशासन की गलतियों का खामियाजा भुगत रहे खाताधारकों की ओर से इसके विरोध में पिछले करीब 6 माह से लगातार धरना दिया जा रहा है परंतु फिर भी प्रशासन और सरकार ने खाताधारकों की इन मुश्किलों का समाधान अब तक नहीं करवाया है।
जिसके चलते आज खाताधारकों को मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है, यह बात हिंदू बैंक के खाताधारकों द्वारा बनाई गई संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने भूख हड़ताल के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसों को भरोसे पर इस बैंक में खाताधारको ने जमा करवाया था, लेकिन बैंक से कर्जा लेकर वापस ना देने वाले और बैंक प्रशासन की गलतियों के कारण आज खाताधारकों को उनका पैसा उन्हें वापस नहीं मिल रहा है। जिससे खाताधारक आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं।
बार-बार प्रशासन और सरकार को गुहार लगाए जाने के बावजूद आज तक उन्होंने इसका समाधान नहीं करवाया है। जिससे सभी खाताधारकों में भारी रोष की लहर व्याप्त है और आज उन्हें मजबूरन संकेतिक भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है अगर फिर भी सरकार ने उनकी कोई सुध ना ली तो वह अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी बैंक प्रशासन और सरकार की होगी।