एसएसपी पठानकोट के दिशा निर्देशानुसार ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु आज ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की ओर से नाका लगाकर बाहरी क्षेत्रों से आकर शहर में बिना कागजात ऑटो चलाने वाले चालकों के चालान काटे गए।
इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों के कागजों की जांच के बाद पठानकोट में ऑटो की संख्या निर्धारित की गई है, परंतु इसके बावजूद बाहरी क्षेत्रों से आकर यहां ऑटो चलाए जा रहे हैं। जिनकी आज जांच करने के बाद चालकों द्वारा कागज ना दिखाए जाने के चलते करीब 10 आटो के चालान काटे गए हैं और साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों की पालना करने की हिदायत जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी को निभाया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना करें।