आज इंदिरा कॉलोनी पठानकोट स्थित पंजाब सरकार के एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन चुने जाने से पहले काफी माहौल गर्माया। जिसके चलते पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। यही नहीं हल्का पठानकोट के विधायक अमित विज व हल्का भोआ के विधायक जोगिंद्र पाल भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद आपसी विचार-विमर्श के बाद कांग्रेसी नेता अवतार सिंह कलेर को एग्रीकल्चर डेवलपमैंट बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
जिनका उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर से फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात नवनियुक्त चेयरमैन अवतार सिंह कलेर ने कहा कि पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पठानकोट के विधायक अमित विज एवं हलका के विधायक जोगिंद्र पाल का इस नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हैं तथा वह भरोसा दिलाते हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभाते हुए मंत्री रंधावा द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। इस दौरान जब उन्हें मौके पर माहौल गर्माने संबंधी पूछा गया तो अवतार सिंह कलेर ने कहा कि विधायक अमित विज एवं विधायक जोगिंद्र पाल की मौजूदगी में सहमति से बैंक के डायरेक्टर चुने गए।
जिसके पश्चात उन्हें चेयरमैन चुना गया है तथा वह विश्वास दिलाते हैं कि बैंक को अच्छे तरीके से चलाने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि यह तीनों हल्कों का एक बैंक है। उन्होंने बैंक से लोन लेकर वापस ना देने वाले लोगों से भी अपील की कि बैंक के पैसों की वापसी की जाए ताकि पंजाब सरकार के इस बैंक को सही तरीके से चलाया जा सके।