विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में आदर्श शिशु वाटिका स्कूल में एक कैम्प आयोजित करके 15 विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किए गए तथा साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि कुछ दिनों पहले स्कूल परिसर में एक कैंप लगाकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हेतु विद्यार्थियों के आवेदन फॉर्म भरे गए थे। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करके उनके लाइसेंस बनवाए गए थे जोकि आज उन्हें वितरित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को लाईसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाना चाहिए तथा साथ ही ट्रैफिक नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए जोकि हम सबकी सुरक्षा के लिए अति जरूरी है। इस अवसर पर अवतार अबरोल, चेयरमैन जयंत शर्मा, सुरभि आदि उपस्थित थे।