रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार, और कितना करोगे देश को लाचार!”
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े. सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई, 2014 को 412 रुपये का था और आज 595.86 रुपये का है. इसमें बढ़ोतरी करीब 184 रुपये की हुई.”
उन्होंने आगे कहा, ”इसी तरह बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक अगस्त 2019 को 574.50 रुपये थो जो 694 रुपये का है. इसमें बढ़ोतरी 120 रुपये की हुई.’’
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का आम घरों और गृहणियों के बजट पर असर होता है. इस सरकार की ओर से बार-बार बढ़ोतरी किए जाने से आज गृहणियां से चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं.’’