गौ सेवा संगठन डेयरीवाल की ओर से अध्यक्ष मणमहेश बिल्ला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों की ओर से डेयरीवाल गौशाला में गायों के रखरखाव में पेश आ रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष मणमहेश बिल्ला ने बताया कि गौशाला में निस्वार्थ भाव से पशुओं की सेवा की जा रही हैं। जिसमें लोगों द्वारा भी अपना सहयोग दिया जा रहा है लेकिन अभी भी गौशाला में ऐसे निर्माण कार्यों की जरूरत है। जिससे अभी वंचित होने से गौशाला के सभी पशुओं के रखरखाव में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर गायों को रखा गया है, वहां फर्श कच्चा होने के कारण सर्दी के समय में गायों के बैठने में परेशानी होती है इसलिए उनकी प्रशासन से मांग है कि गौशाला में फर्श को पक्का करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने डेयरीवाल गौशाला को जाने वाले रास्ते की खस्ताहाल स्थिति को लेकर भी चिंता प्रकट की गई तथा कहा कि काफी समय पहले ही इस रोड के निर्माण कार्य के लिए फंड आ चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इस रोड का निर्माण नहीं करवाया गया है।
जिसके कारण गौशाला में आने जाने से वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गौशाला को लेकर पेश आ रही परेशानियों को जल्द दूर करवाया जाए। इस चेयरपर्सन अनुपम गंडोत्रा, रंजना महाजन, सीमा महाजन, अनु, मनु, रेनू, नीलम सैनी, मनमोहन काला आदि उपस्थित थे।